सोनारायठाढ़ी: ठाड़ीलपरा व दोन्दिया पंचायत में 'सरकार आपके द्वार' शिविर का आयोजन, 536 लोगों ने योजना के लिए किया आवेदन
सोनारायठाड़ी प्रखंड क्षेत्र के ठाड़ी लपरा और दोनदिया पंचायत भवन परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दोनों पंचायत में 536 लोगों ने विभिन्न योजना लाभ को लेकर आवेदन दिया। मौके पर योजना के प्रति लोगों को जानकारी दी गई और विभिन्न प्रमाण पत्र ,पठन-पाठन की सामग्री वितरित किए गए।