छतरपुर नगर: खाद वितरण के दौरान छात्रा से अभद्रता, छात्र संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
सटई रोड कृषि उपज मंडी में खाद वितरण के दौरान एमए की छात्रा गुड़िया पटेल से नायब तहसीलदार द्वारा अभद्रता और थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मौके पर पहुंचे एसडीएम व अन्य अधिकारियों पर भी छात्रा और महिलाओं से दुर्व्यवहार एवं धमकी देने के आरोप लगे हैं।आज 08 दिसंबर दोपहर करीब 3:30 बजे छात्र संगठनों ने ज्ञापन दिया है।