गोविंदपुर: गोड़तोप्पा पंचायत में 'सरकार आपके द्वार' शिविर में मुखिया ने राज्य सरकार के खिलाफ जताई नाराज़गी
गोबिंदपुर प्रखंड क्षेत्र के गोड़तोप्पा पंचायत में गुरुवार की सुबह 11 बजे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर हुआ आयोजित. मीडिया के समक्ष मुखिया विनोद रजवार ने जमकर जताईं नाराजगी. उन्होंने कहा कि लाभुक अधिकतर मुख्यमंत्री मैय्या सम्मान योजना के आवेदन लेकर आ रहे हैं. मैय्या सम्मान का स्टाल नहीं लगने से महिला लाभुक मायूस होकर घर लौट रहे हैं।