मझौली: मडवास थाना: शिकरा कपरोला में मुस्लिम युवक ने आदिवासी महिला से की जबरदस्ती, आरोपी गिरफ्तार
Majhauli, Sidhi | Nov 28, 2025 सीधी जिले के मडवास थाना अंतर्गत शिकरा कपरोला का मामला आया सामने मुस्लिम युवक आदिवासी महिला के घर में घुसकर रात में की जबरदस्ती आरोपी को मड़वास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही महिला ने बताया कि मेरे घर में कोई नहीं था रात में दरवाजा खटखटाया और कहा पति का दोस्त बात करना है अंदर घुसा और हमारे साथ की जबरदस्ती शुक्रवार 3:बजे मिली जानकारी।