रॉबर्ट्सगंज: बुधवार को असम के राज्यपाल का सोनभद्र दौरा, DM, CDO और विधायक ने तैयारियों का लिया जायजा
असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य बुधवार को सोनभद्र जिले के सिलथम पटना गांव का निरीक्षण करेंगे मंगलवार दोपहर 12 बजे DM BN सिंह, CDO जागृति अवस्थी और सदर विधायक भूपेश चौबे सिलथम पटना गांव पहुंच कर चल रहे तैयारियों का जायजा लिया जानकारी के मुताबिक महामहिम राज्यपाल शिव मंदिर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नीलांबर पीतांबर खरवार स्मृति सम्मान समारोह में प्रतिभा