महासमुंद: बसना मंडी में उड़न दस्ते की कार्रवाई, 195 पैकेट अवैध धान किया गया ज़ब्त
बसना। आगामी 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने के पूर्व अवैध भंडारण पर रोक लगाने मंडी प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में मंडी उड़न दस्ते ने दो स्थानों पर छापा मारकर कुल 195 पैकेट अवैध धान जब्त किया।