सेपउ: खेल सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिले, खालसा क्लब व बालाजी ग्रुप ने वितरित की खेल प्रशिक्षण सामग्री
Sepau, Dholpur | Nov 23, 2025 खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा भरने के उद्देश्य से खालसा क्लब और बालाजी ग्रुप ने तसीमों में बालिकाओं व शहीद फुटबॉल क्लब तसीमों के बच्चों को खेल सामग्री वितरित की है। इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों में नया उत्साह भरा, बल्कि यह भी साबित किया कि यदि समाज आगे आए तो हर प्रतिभा को उसके लक्ष्य तक पहुंचाया जा