हसनपुर: बुखारीपुर में श्री रामलीला मंचन में महाबली हनुमान ने पल भर में रावण के अहंकार को लंका दहन कर तोड़ा
हसनपुर क्षेत्र के ग्राम बुखारीपुर में चल रही भव्य श्रीरामलीला महोत्सव की पावन धरती पर उस समय अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब पवनपुत्र महाबली हनुमान जी द्वारा लंका दहन की दिव्य लीला का मंचन किया गया।