रामगढ़: रामगढ़ में प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान, मिस ऑफिस के पास से ठेले-खोंमचे हटाए
रामगढ़ शहर में प्रशासन द्वारा सोमवार को 12:00 बजे दिन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसके तहत अतिक्रमित भूमि पर व्यापक कार्रवाई की गई। एम ई एस ऑफिसदीवार की दोनों चोर पर लगे ठेले खोमचे ऑटो और अन्य अवैध जमादों को तत्काल हटाने की हिदायत दिए गए । पुलिस प्रशासन एवं छावनी परिषद की संयुक्त टीम ने मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाया।