अशोक नगर: चंदेरी विधायक के फर्जी लेटर पैड से शिक्षा विभाग में अधिकारियों के खिलाफ शिकायत पर FIR
अशोकनगर के चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के नाम पर फर्जी लेटरहेड का उपयोग कर शिकायत करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोतवाली थाना अशोकनगर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षक संघ के नेताओं के विरुद्ध की गई थी।