राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम डाहर्रा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक ही परिवार के लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो ने बताया आज 06 दिसम्बर सुबह करीब 8:00 बजे वे अपने खेत पर बैठे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने खेत पर बारी लगाने से रोकते हुए लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और सब्बल से हमला कर दिया।