पलेरा: पलेरा वार्ड क्रमांक 10 में रास्ते पर खुला चैंबर बना दुर्घटना का कारण, सीएमओ से की गई शिकायत
पलेरा नगर के वार्ड क्रमांक 10 में रास्ते में एक चैंबर खुला पड़ा हुआ है।जिसमें आए दिन हादसे हो रहे हैं।जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 10 पास के द्वारा नगर परिषद सीएमओ से शिकायत की है। देखा जा रहा है कि ठेकेदारों के द्वारा सीसी सड़क निर्माण तो कर दिया है।लेकिन बीच में बनाए गए चैंबरों को खुला हुआ छोड़ दिया है। जिससे प्रतिदिन कई हादसे हो रहे हैं।