आबूरोड वन क्षेत्र में अवैध खनन कर पत्थर ले जाते ट्रैक्टर ट्रोली जब्त किया।वन नाका देलदर की टीम ने मातादेवी ओर गांव की पहाड़ियों में किया जा रहा हैं अवैध खनन करने पर नाका प्रभारी दिग्विजयसिंह की टीम ने ट्रैक्टर ट्रोली की जब्त की। बरामद ट्रैक्टर ट्रोली को ले जाया गया देलदर नाके पर।अवैध पत्थर खनन करने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना