लाडपुरा: कोटा के तलवंडी क्षेत्र में घर के बाहर से जूते चोरी, CCTV फुटेज वायरल, पीड़ित राजन ने जवाहर नगर थाने में की शिकायत
Ladpura, Kota | Nov 30, 2025 “कोटा तलवंडी में घर के बाहर से जूते चोरी, CCTV फुटेज वायरल; पीड़ित ने जवाहर नगर थाने में दी शिकायत” कोटा के तलवंडी क्षेत्र स्थित मकान नंबर 2E-6 पर कल दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात चोर घर के बाहर रखे जूते चोरी कर ले गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित राजन मीणा, जो सुल्तानप