बामनवास: बामनवास में मोरासागर बांध की मोरी दो दिन और रहेगी खुली, किसानों के दबाव के बाद विभाग ने लिया निर्णय वापस
किसानों की मांग आखिरकार रंग लाई। जल संसाधन विभाग ने मोरासागर बांध की मोरी (स्लुइस गेट) को रविवार को बंद करने का अपना पूर्व निर्णय वापस लेते हुए अब इसे दो दिन और खुला रखने का निर्णय लिया है। इससे बांध के कमांड क्षेत्र के किसानों को रबी फसलों की सिंचाई के लिए राहत मिलेगी।गत 20 नवंबर को सिंचाई के लिए बांध से पानी छोड़ा गया था। इसके बाद जल वितरण समिति की बैठक