घोड़ाडोंगरी: हरीवाड़ी गांव में आदिवासी भाइयों का दीपावली मिलन, कांग्रेस नेताओं ने नृत्य से बढ़ाया उत्साह
घोड़ाडोंगरी विकासखंड के हरीवाड़ी गांव में इस बार दीपावली का उत्सव कुछ खास अंदाज में मनाया गया। यहां आदिवासी समुदाय के भाइयों ने मिलजुल कर दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाजों के साथ की गई, जहां दीप प्रज्ज्वलन कर एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया।