फूलिया कलां: पनोतिया में कमजोर मोबाइल नेटवर्क से ग्रामीण परेशान, ई-मित्र व मिनी बैंक का काम ठप, नेटवर्क सुधार की उठी मांग
पनोतिया गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या आमजन के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। गांव में जियो और एयरटेल दोनों कंपनियों का नेटवर्क लंबे समय से कमजोर चल रहा है। कॉल करने के लिए लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ता है, जबकि इंटरनेट से जुड़े कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। नेटवर्क न मिलने से ऑनलाइन काम, बैंकिंग सेवाएं, विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई पर भी असर है।