इटवा: स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन यात्रा पर बयान पर खाद्य रसद मंत्री ने पलटवार किया, कहा- सर्टिफिकेट की नहीं है आवश्यकता
प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री दयाशंकर दयालु ने स्वामी प्रसाद मौर्या के सनातन यात्रा पर विवादित बयान पर पलट वार करते हुए कहा की स्वामी प्रसाद मौर्या के सर्टिफिकेट की ना तो संत समाज क़ो और ना तो किसी राजनैतिक पार्टी क़ो और ना सरकार क़ो आवश्कता है जिस बड़बोले तरीके से वो समाज और सनातन धर्म की आलोचना कर रहे है लोग उनकी बातों क़ो गंभीरता से लेना छोड़ दिए हैं।