शिकोहाबाद: मिशन शक्ति केंद्र सिरसागंज बना 'रिश्तों का सेतु', पति-पत्नी के बीच विवाद निपटाकर एक और परिवार को टूटने से बचाया
सिरसागंज पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्र एक बार फिर टूटने की कगार पर खड़े एक परिवार के लिए रिश्तों का सेतु बन गया। केंद्र की टीम ने रविवार की दोपहर एक पति-पत्नी के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद को सफलतापूर्वक निपटाते हुए उनके बीच सुलह करा दी, जिससे उनका परिवार फिर से एकजुट हो सका।