मोहिउद्दीननगर: हनुमाननगर में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, मौके पर बाइक सवार युवक की मौत
हनुमाननगर में शुक्रवार —शनिवार की दरमियानी रात करीब 12.15 बजे खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौत मौके पर हो गई। युवक की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के राजा चौक के राम बाबू साह के रूप में की गई है। युवक अपने ससुराल करीमनगर से घर जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।