मंझनपुर: अजरौली में अपाचे को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाइक सवार का सिर फटा, एंबुलेंस न मिलने पर पुलिस ने ऑटो से भेजा घायल को
महेवाघाट इलाके के अजरौली में मंगलवार को एक टैक्टर ने अपाचे बाइक को टक्कर मार दिया।बाइक सवार गम्भीर घायल हो गया।फोन करने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची।पुलिस जब पहुंची तो उसकी हालत देखकर ऑटो रोककर अस्पताल भेजा है।ट्रैक्टर चालक फ़रार हो गया।लोगों ने बताया कि कई लोग घायल हुए हैं।घायल कौन है ये पता नहीं चला।पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।