गोरमी: बाल मित्र योजना के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने गोरमी व मालनपुर थानों का किया भ्रमण, थाना प्रभारी ने किया जागरूक
Gormi, Bhind | Sep 16, 2025 बाल मित्र योजना के तहत मंगलवार को लगभग 2:00 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं ने गोरमी एवं मालनपुर थानों का भ्रमण किया।इस दौरान गोरमी थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा एवं मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप सोनी तथा उपनिरीक्षक गीता सिकरवार ने छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए बंदीग्रह मालखाना सीसीटीएनएस कक्ष विवेचक कक्ष आदि के बारे में जानकारी दी।एवं टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी।