फरसाबहार: फरसाबाहर क्षेत्र में लक्ष्मी माता की चरण पादुका की पूजा, ग्रामीण महिलाओं ने निभाई परंपरा
फरसाबाहर क्षेत्र में लक्ष्मी माता की चरण पादुका की पूजा, ग्रामीण महिलाओं ने निभाई परंपरा ओडिशा राज्य की सीमा से लगे सागजोर सहित अंकिरा, सराईटोली, तुमला और लवाकेरा गांवों में गुरुवार की सुबह 6 बजे से श्रद्धाभाव से लक्ष्मी माता की चरण पादुका की पूजा-अर्चना की गई। ग्रामीण महिलाओं ने परंपरागत रीति से दीप, धूप दिखाकर माता की आराधना की। बताया गया कि ग्रामीण महिल