लेस्लीगंज: मलय नदी में डूबने से पुरनाडीह मुंदरिया के वृद्ध की मौत, दो दिनों से थे लापता
लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पुरनाडीह मुंदरिया निवासी जानकी सिंह उम्र लगभग 65 साल की मलय नदी में डूबने से मौत हो गयी। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक जानकी सिंह पिछले दो दिनों से घर से गायब थे। परिजनों ने सभी रिश्तेदारों सहित संभावित सभी जगहों पर खोज बीन की, किन्तु कहीं पता नहीं चला। मंगलवार शाम 6 बजे गांव के कुछ लोगों को पुरनाडीह मलय नदी में शव देखा।