कैसरगंज: दौसवा भानपुर के पास पैदल जा रही महिला को ई-रिक्शा ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल
रानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दौसवा भानपुर के पास तेज रफ्तार ई रिक्शा ने पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दिया जब भी रूप से घायल। महिला को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया हालत गंभीर देखते हुए। मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है महिला का अस्पताल मिला जारी।