बारा: अमिलिया में मां मसूरियन धाम मेले में परिजन से बिछड़ने वाली बच्ची को लालापुर पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द किया
आज दिनांक- 02.12.2025 शाम समय लगभग 06:30 के आसपास थाना लालापुर,मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम द्वारा ‘मिशन शक्ति 5.0’ तथा ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत ग्राम अमिलिया में मां मंसूरियन मेले में परिजन से बिछड़ने वाली बच्ची को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्ची के मिल जाने पर परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई व आभार व्यक्त किया गया।