खण्डार: खंडार सिगौर कलां में आवारा कुत्तों का आतंक, 20 दिन में 4 गाय और भैंस के बच्चों का किया शिकार
खंडार उपखंड मुख्यालय की ग्राम पंचायत सिगोर कलां में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ वही बीती रात्रि को मनोहर बैरवा पुत्र कोरया बैरवा की गाय के बच्चे का शिकार किया गया। आवारा कुत्तों की दहशत से ग्रामीण परेशान बने हुए हैं। इस घटनाक्रम से आये दिन जनहानि की संभावना बनी रहती है। जिसमें बनवारीलाल बैरवा आदि ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को पकड़ कर अन्यत्र जंगल