घाटशिला: मऊभंडार गुरुद्वारा में श्रद्धा व भक्ति से मनाया गया गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहादत दिवस
मऊभंडार गुरुद्वारा में मंगलवार की दोपहर 2 बजे 9वें गुरु गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहादत दिवस श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया। अखंड पाठ की समाप्ति के बाद कीर्तन दरबार और विशेष अरदास हुई। पटना के कीर्तनकार कविंदर सिंह ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया जबकि जम्मू-अमृतसर से आए हरविंदर सिंह ने गुरु तेग बहादुर साहिब के त्याग और मानवता के संदेश पर प्रकाश डाला।