पधर: पधर में पूल के बहाने कंपनी ने बंद की सड़क को किया बहाल
Padhar, Mandi | Nov 9, 2025 मंडी पठानकोट सड़क और नारला से बिजनी तक बन रहे फोरलेन निर्माण के चलते द्रंग-कटिन्ढी सड़क को कम्पनी ने बन्द किया था लेकिन अब पूल पर गाडर डालने के बाद सड़क बहाल कर दी गयी है। अब सड़क और हल्के वाहन साहल सकते है। जिस कारण लोगों ने राहत की सांस ली है।