बरेली: रामपुर में 418 तोतों की तस्करी का भंडाफोड़, वन विभाग की तीन टीमों ने दो आरोपियों को पकड़ा
बरेली वन प्रभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामपुर के अर्सलान और राकिब को 418 तोतों की अवैध तस्करी करते गिरफ्तार किया। तीन टीमों ने इस्मालिया मार्केट से पीछा किया, आरोपी ह्युंडई औरा में फरार होने लगे, लेकिन सीबीगंज में पकड़ लिए गए। ज्यादातर तोते बच्चे थे। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की गई और दोनों को अदालत में पेश किया गया।