छपरा: बदलपुर गांव के अंधेरी बगीचा में पेड़ से लटकता शव मिला, पहचान नहीं हो पाई
Chapra, Saran | Dec 1, 2025 डोरीगंज थाना अंतर्गत बदलपुर गांव स्थित अंधेरी बगीचा से पेड़ से लटकते हुए एक युवक के पुलिस ने शव को बरामद ग्रामीणों के सूचना पर कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.घटना के बाद पहचान नहीं होने पर शव को सदर अस्पताल में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा जाएगा थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह द्वारा जानकारी दिया गया है.