बलरामपुर: बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड इंटई में बॉयलर पूजन के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ
बलरामपुर के बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड इंटई मैदा में सोमवार को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ बॉयलर पूजन सम्पन्न हुआ। यह पूजन आगामी गन्ने की पेराई सत्र 2025–26 के शुभारंभ की तैयारियों के क्रम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूरे मिल परिसर में उत्साह और श्रद्धा का माहौल रहा। कार्यक्रम के मुख्य यजमान के रूप में इंजीनियरिंग हेड डी.पी.एस. यादव ने विधिवत पूजा की।