शहर की सरकार के बीच बीते दिनों आए मनमुटाव को दूर करने के लिए आखिरकार बोर्ड को शहर से बाहर का रास्ता अपनाना पड़ा। पालिका ने शहर के बाहर बोर्ड बैठक की। जिसमें भवन कर दाताओं को पैनाल्टी में मार्च तक रियायत देने।जानकरी के मुताबिक शनिवार करीब 2 बजे बैठक आयोजित की गई।