सागर नगर: कॉरिडोर ब्रिज पर लापरवाही: पिलर से उतरकर तालाब में मछली पकड़ते युवक, जान जोखिम में डाली
शहर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील के बीच बने कॉरिडोर ब्रिज पर रविवार दोपहर खतरनाक लापरवाही का दृश्य कैमरे में कैद हुआ। ब्रिज के ऊँचे पिलर्स के सहारे नीचे उतरकर कुछ युवक खुलेआम अपनी जान जोखिम में डालकर तालाब से मछलियाँ पकड़ते नज़र आए। घटना दोपहर 3 बजे की है। कैमरा देखते ही युवक अपने चेहरे छिपाने लगे, लेकिन तब तक उनकी हरकतें साफ रिकॉर्ड हो चुकी थीं।