टोंक: पुरानी टोंक थाना पुलिस ने जैन नसिया के रास्ते पर एक व्यक्ति को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया
Tonk, Tonk | Nov 12, 2025 पुरानी टोंक थाना अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस गस्त जाप्ता ने जैन नसिया के रास्ते पर एक युवक कासिम कमर देशवाली मुसलमान को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।