संभल: संभल में जींस फैक्ट्री मालिकों पर प्रशासन का शिकंजा, बिना परमिशन और NOC फैक्ट्री नहीं चलेगी: सिटी मजिस्ट्रेट
आज बुधवार के दिन करीब 2:00 बजे जींस फैक्ट्री मालिकों की रोज़ी-रोटी पर प्रशासन ने कसा शिकंजा!अब बिना परमिशन और NOC फैक्ट्री चलाना होगा नामुमकिनसिटी मजिस्ट्रेट ने साफ़ किया – आबादी से 500 मीटर दूर ही लगेगी फैक्ट्री, वरना ताला पड़ेगा हर मशीन पर!प्रदूषण विभाग, बिजली विभाग, जीएसटी और भूगर्भ विभाग ने मीटिंग में रखीं सख़्त शर्तें – कागज़ पूरे करो, तभी रोज़गार चलेगा