मंझनपुर: मंझनपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दुष्कर्म के वांछित आरोपी को बरईन का पुरवा के पास से दबोचा
मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना पर बरईन का पुरवा के पास की। 1 नवम्बर 2025 को मंझनपुर थाने में एक युवती के भाई ने तहरीर दी थी कि उसकी बहन को आरोपी उमेश व एक अज्ञात व्यक्ति जबरन भगा ले गया है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।