रतलाम नगर: ब्राह्मण की बेटी पर बयान के विरोध में सड़क पर उतरे ब्राह्मण समाजजन, CM के नाम दिया ज्ञापन
प्रदेश सहित रतलाम में भी आईएएस के *ब्राह्मण की बेटी* वालें बयान के बाद विरोध लगातार जारी है। रतलाम में सर्व ब्राह्मण समाज की मातृ शक्ति सहित बड़ी मात्रा में ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरा और आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।ब्राह्मण की बेटी वालें बयान के बाद अजाक्स प्रांताध्यक्ष व आईएएस अफसर संतोष वर्मा का विरोध थमने के नाम नहीं ले रहा है इ।