रामपुर मनिहारन: घाठेड़ा पिलखनी में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय पाल सिंह ने गुरु रविदास मंदिर में किया कलश ध्वजारोहण
रामपुर मनिहारान क्षेत्र के ग्राम घठेड़ा पिलखनी स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में रविवार को आस्था, भक्ति और सामाजिक समरसता से परिपूर्ण भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर में भाव कलश की स्थापना एवं ध्वज लगाया गया। कार्यक्रम में रामपुर मनिहारान के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय पाल सिंह ने विशेष रूप से सहभागिता करते हुए पूजा-अर्चना में भाग लिया।