माण्डल: मांडल-बावड़ी मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सवारी टेम्पो पलटा, घायलों को ले जा रही 108 एम्बुलेंस भी रास्ते में खराब
मांडल थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 6 बजे मांडल-बावड़ी मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। एक टेम्पो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो पलट गया और उसमें बैठी सवारियां घायल हो गईं। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस घायलों को लेकर उप जिला चिकित्सालय रवाना हुई, लेकिन रास्ते में ही एम्बुलेंस का एक्सल टूट गया और वाहन बीच मार्ग में रुक गया।