झींकपानी: झिकपानी-बलियापोशी में विधायक निरल पुरती 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपका द्वार' शिविर में शामिल हुए
गुरुवार को हुए मँझगाँव प्रखंड के बलियापोशी मे आयोजित शिविर मे मँझगाँव विधायक निरल पुरती ने कहा की सरकार आपके द्वार शिविर से लोगो का जीवन बदल रहा है पुरे प्रदेश मे लाखो लोग इसका सीधा लाभ उठा रहे है शिविर मे सरकार का 2-3दर्जन विभाग आपके गाँव पहुंच कर आप लोगो को सीधा लाभ देने का काम हो रहा है, मौके पर भाग 1जिला परिषद सदस्य लंकेश्वर तामसोय, पूनम जेराई, प्रमुख