जलडेगा: प्रा वि पियोसोकरा परिसर में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कार्य का झामुमो कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने लिया जायजा
जलडेगा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पियोसोकरा परिसर में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण का कार्य शुरू किया गया है, जिससे लेकर झामुमो के स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा जंग लगे छड़ को हटाने, स्थानीय श्रमिकों एवं राजमिस्त्रियों को भी निर्माण कार्य में काम देने,सही ढंग से नीव की खुदाई करने एवं गुणवत्ता पुर्ण क