घुघरी: घुघरी में पागल कुत्ते का आतंक, दर्जनों लोगों को काटा, दो गंभीर घायल मंडला रेफर
घुघरी में पागल कुत्ते का आतंक, दर्जनों लोगों को काटा; दो गंभीर घायलों को मंडला रेफर घुघरी 24 नवंबर- आज दोपहर 6 बजे,जानकारी मिली कि ,घुघरी कस्बे में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया, जिसने दर्जनों राहगीरों और स्थानीय लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पीड़ितों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दोपहर को यह घटना ह