जावद: जावद में कार और बाइक की टक्कर, तीन घायल, एक रतलाम रेफर, मामला दर्ज
Jawad, Neemuch | Nov 9, 2025 जावद थाना क्षेत्र में एक कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। हादसा हनुमंतिया गांव के पास हुआ, जहां तेज गति और लापरवाही से चल रही सफेद कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार राहुल भील, उनके पिता रमेशचंद्र और मामा मोतीलाल भील घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस से नीमच जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से मोतीलाल को गंभीर चोटों क