महतारी एक्सप्रेस का चालक नशे में धुत्त, मरीज लेने के लिए निकला लेकिन गाड़ी खड़ी कर सो गया, हरदी बाजार का मामला
Dipka, Korba | Nov 7, 2025 कोरबा में गुरुवार की रात 8 बजे महतारी एक्सप्रेस- 102 का एक ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था। उसने बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर दिया और वहीं सो गया। उसने बताया कि हरदी बाजार से शराब पी थी, जिसके बाद ज्यादा नशे के कारण वह गाड़ी में ही सो गया।यह घटना हरदी बाजार से बलौदा जाने वाली सड़क पर ग्राम मुडापार के पास हुई।