मोठ: मोंठ तहसील क्षेत्र में नहर पट्टी निर्माण में घटिया सामग्री का मामला, विभागीय अधिकारी खामोश
Moth, Jhansi | Nov 30, 2025 मोठ के पुलिया से पूँछ के खकल तक नहर पट्टी की मरम्मत और पिचिंग का लाखों रुपए का काम चल रहा है, लेकिन रविवार दोपहर 3 बजे ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री लगाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बालू, सीमेंट, ईंट, सरिया तक मानक के अनुसार नहीं हैं और यह निर्माण कुछ ही महीनों में खराब हो जाएगा। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी मौके पर ध्यान नह