बेलगहना पुलिस मुखबिर सूचना पर ग्राम करवा खोलीपारा में रेड कार्यवाही किया। जहां आरोपीया रूत मिंज पति आश्रित मिंज उम्र 55 वर्ष निवासी करवा चौकी बेलगहना के कब्जे से दो अलग-अलग प्लास्टिक जरकिन में 7 लीटर महुआ शराब को विधिवत जप्त कर धारा 34 (2 )आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपीया रूत मिंज को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया