भोटा: सासन गांव की मृतिका रंजना की बहन ने एएसपी हमीरपुर से रो-रो कर न्याय की गुहार लगाई
रविवार को करीव 11:30 के बाद मृतिका रंजना की बहन ने रो रो कर एसपी हमीरपुर राजेश कुमार उपाध्याय से न्याय की गुहार लगाई है। मृतका की बहन ने बताया कि रंजना का एक दिव्यांग बेटा है । जिसकी कौन मदद करेगा, उसका लालन पालन कैसे होगा। रंजन के पिता भी साधारण से ही है दिव्यांग का कौन सहारा बनेगा सुनें कहा रंजना की वहन ने