राजाखेड़ा: राजाखेड़ा में तीसरे दिन भी यूरिया के लिए लंबी कतारें, थाने में दो काउंटरों से मात्र 300 कट्टों का हुआ वितरण
राजाखेड़ा में तीसरे दिन भी यूरिया के लिए लंबी कतारें, थाने में दो काउंटरों से मात्र 300 कट्टों का वितरण धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में यूरिया उर्वरक की किल्लत जारी है। गुरुवार को लगातार तीसरे दिन सैकड़ों किसान सुबह से ही लाइन में लगे रहे, स्थानीय थाना परिसर में कृषि विभाग द्वारा लगाए गए दो काउंटरों से सिर्फ 300 कट्टे ही वितरित हो सके।