नौतन: खड्डा बंगला टोला में महिलाओं से मारपीट और गाली-गलौज, पुलिस को दी शिकायत
नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा बंगला टोला में 10 अक्टूबर की देर शाम करीब 6:00 महिलाओं के साथ मारपीट व गाली गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है। इस वावत खड्डा बगला टोला गांव की लालमती देवी, फुलमती देवी, रिम्मा देवी, सुनीता देवी और भुलन चौधरी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि उनके पड़ोसी लोकमान आलम, मुस्लिम देवान, सामरा खातुन शराब का कारोबार करते हैं।